सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बृहस्पतिवार जिलाधिकारी कार्यालय में नवागत जिलाधिकारी को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया व डी आई जी/ पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि शासन के निर्देश के बाद लगभग 1 वर्ष पहले सर्वे पूरा हो चुका है। फिर भी खसरा रजिस्टर न बना है और न ही प्रकाशन हुआ। चेतक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मनमाने टोल वसूली व ईद के त्यौहार के ध्यान में रखते हुए नमाज के स्थान के स्थलीय निरीक्षण कर स्थान चिन्ह्ति किया जाय जिससे कि त्यौहार सकुशल संपन्न हो और किसी भी प्रकार की समस्या न हो

ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग कि गई है कि नगर पालिका प्रशासन को खसरा रजिस्टर बनाए जाने का आदेश देने टोल कम्पनी के मनमानी पर रोक लगाया जाए। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, वक्ता प्रकाश केशरी, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी, नगर उपाध्यक्ष अंशु अग्रहरी सहित आदि व्यापारी गण उपस्थिति रहे।




