रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। श्याम बिहारी मिश्रा जी के प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र द्वारा आनंद कटरा मैन चौक पर स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी को सृष्टि की नियति व व्यवस्था ने 20 अप्रैल 2021 के कूर दिन ने हम सब से छीन लिया। जीवन यात्रा जन्म और मृत्यु दो तट है इनके बीच में जीवन की धारा बहती है पंडित जी की जीवनधारा निर्मलता -गतिमता और उपयोगिता के संघ जीवन पर्यंत इन्हीं दो तटों के मध्य जीवन यात्रा बहती रही उन्होने आगे कहा कि पंडित जी प्रेम ,स्नेह, ममता ,करुणा के प्रतिमूर्ति थे। विलक्षणता एवं विनम्रता के महानायक थे आज एक साल होने को आ गया यह विश्वास भी नहीं होता कि हमारे मार्गदर्शक पंडित जी हमारे मध्य में अब नहीं है आध्यात्मिक के तेज से आलोकित उनका मुखारविंद आज भी हम सबके स्म्रति पटेल पर व नयनों में चलचित्र की भांति चलता रहता है।

वही वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल ने कहा कि व्यापार मंडल के लिए उनके मन में जीवन पर्यत तक सपने हिलोरे लिया करते थे सदैव वह व्यापारियों के लिए व उनके सम्मान के लिए ताने-बाने बुनते रहते थे। बहुत कुछ सपने उन्होंने अपने जीवन में पूर्ण किए और कुछ सपने अधूरे रह गए नियति ने कुछ और ही लिखा था 20 अप्रैल की उस क्रूर घड़ी ने हम सब के प्रिय पंडित जी को हमसे छीन लिया ।

जिलाध्यक्ष युवा रमेश जायसवाल ने कहा कि पंडित जी ने हर व्यक्ति को वात्सल्य दिया उनका जीवन कर्मठता व पुरुषार्थ की गौरव गाथा है ।हम उनके प्रति सदैव ऋणी रहेंगे । उन्होंने व्यापारियों के सम्मान के लिए पूरा जीवन निचछावर कर दिया ।व्यापारियों के भीतर छिपी हुई संभावनाओं और क्षमताओं को उन्होंने जगाया और ऊर्जावान बनाया। इस दौरान जिला महामंत्री राजेश बंशल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, जिला संगठन मंत्री व जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, अजित जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनद प्रताप जायसवाल, अंशु अग्रहरि, महेश सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




