दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लाभ मिलें। माइक लगा कर ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य विभाग सूचना दें, जो लोग स्वास्थ्य मेले में नहीं आ सके हैं, उन्हें भी लाभ मिले। घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण संबंधी जानकारी के लिए जनता को जागरूक करें।

जिला स्वास्थ्य समिति सदस्य अभय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा मरीजों से सम्मानजनक तरीके से बात नहीं करने, कुकुरमुत्ता की तरह प्राइवेट अस्पतालों का संचालन क्षेत्र में होने, अति पिछड़े गरीब क्षेत्र के मरीजों को जबरन प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कर कमीशन खोरी करने आदि पर तल्ख और तीखे सवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के समक्ष रख स्वास्थ्य विभाग की मानों पोल खोल दिए और रवैया में सुधार लाने की नसीहत दी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक को पक्षी स्वरूप पिंजडा स्मृति चिन्ह खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव द्वारा भेंट की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भेंट नवागत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टाल बाल विकास पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, होम्योपैथ , स्मार्ट गोल्डन कार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, औषधि पौधों के गुण, स्वास्थ्य पोषण, कुष्ठ रोग, टेलीमेडिसिन सहित विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि द्वारा प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात योगमुनी द्वारा सूर्यनमस्कार कर निरोग काया के गुर सिखाए गए।

इस मौके पर मंचासीन भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, डॉक्टर गिरधारी लाल, अभय सिंह, विंढमगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक ने ब्लड बैंक का भी औचक निरीक्षण कर दुर्व्यवस्थाओं पर कड़ी फटकार ब्लड बैंक कर्मी को लगाया और प्राइवेट पैथोलॉजी संचालन की जांच अधीक्षक को सीएमओ के समक्ष दी।

इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, सूरज देव सेठ सहित स्टॉल मेले में डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर लगभग 300 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श व दवा दी गई।




