अनपरा,सोनभद्र। केंद्रीय संगठन राज्य विद्युत पारिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जी बी पटेल का अपने संगठनात्मक दौरे पर अनपरा तापीय परियोजना में आगमन हुआ। आपने बताया कि सरकार की अपेक्षा के अनुरूप अवर अभियंता /प्रोन्नत अभियंता पूरी शिद्दत एवं लगन से काम करने के लिए कटिबद्ध है।

ऊर्जा क्षेत्र की बेहतरी के लिए साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस के लिए संगठन सरकार व प्रबंधन का सकारात्मक सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है। प्रबंधन से अपेक्षा है कि न्यूनतम आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं कार्य की बेहतरी के लिए ऊर्जा कार्मिकों के अनुरूप वातावरण देने हेतु सकारात्मक पहल करें। जिससे संगठन के अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता को सरकार के अनुरूप कार्य करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।

उत्पादन निगम के अनपरा परियोजना में बेहतर उत्पादन बनाए रखने के लिए कार्मिकों के वास्तविक एवं जायज समस्याओं का ससमय समाधान करें, जिससे अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता उत्पादन निगमों में अपने कार्य को पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन से सम्पादित कर सके, जिससे उत्पादन निगम का उत्पादन बेहतर हो सके। आप ने यह भी कहा कि कई कई वर्षों से मशीनों की ओवरहालिंग ना होने की वजह से मशीनों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जिससे बेहतर उत्पादन करना कार्मिकों के लिए चुनौती पैदा कर रहा है, बावजूद इसके कार्मिक अपनी पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्य को बेहतर से बेहतर अपने कार्य का बेहतर से बेहतर योगदान करते हुए निगम में उत्पादन को उच्च स्तर तक बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते जा रहे हैं।

सरकार से अपील है कि निगमों के रखरखाव एवं अनुरक्षण के लिए समय पर धन की उपलब्धता कराते हुए मशीनों का ओवरहालिंग कराएं जाने की पहल करे जिससे कार्मिक निगम को एक नए कीर्तिमान देने में समर्थ हो सके। इस मौके पर इंजीनियर आशुतोष त्रिवेदी, इंजीनियर नित्यानंद सिंह, इंजीनियर अनुपमा, इंजीनियर सत्यम यादव, इंजीनियर सुरेश सिंह, इंजीनियर मनोज दुबे इंजीनियर गिरिजेश सिंह इंजीनियर ज्ञानेंद्र पटेल, डीएस यादव एवं परमेंद्र चौधरी जी एवं भारी संख्या में अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता मौजूद रहे।




