डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बाड़ी में पहला मोड़ पर स्थित मां दुर्गा के मंदिर को एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिसमें मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओवरलोड ट्रक गिट्टी लादकर खनन क्षेत्र के रास्ते से होते हुए वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आ रहा था कि ओवरलोड होने के कारण एकाएक अनियंत्रित होकर मंदिर से जा टकरायी। जिसके कारण मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लोग मुआवजे की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने चालक सहित ट्रक को चौकी परिसर में खड़ा करा दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी गए। वहीं मंदिर समिति द्वारा चौकी में लिखित तहरीर देकर मंदिर के पुनर्निर्माण कराए जाने का मांग किया है।




