
डाला, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में नक्सल संचरण गतिविधियों की रोकथाम हेतु हाथीनाला थाना अंतर्गत ग्राम चक गर्दरवा व गर्दरवा के जंगलों में पर्याप्त पुलिस पीएससी बल के साथ हाथीनाला थानाध्यक्ष ने जंगलों में सघन कांबिंग करते हुए जंगल में मिले चरवाहों आदि से नक्सल गतिविधियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लिया गया।

हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के जंगल में पीएसी के साथ नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु सघन कांबिंग की गई और जंगल में मिले व्यक्तियों, लकड़ी बीनने वाले तथा वन रक्षकों एवं जानवर चराने वालों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही गांव में किसी अंजान लोगों के रहने या आने जाने पर नजर रखकर संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल थाने को देने की अपील की गई।




