HIGHLIGHTS
- केशव बाल कल्याण केंद्र घुरमा परिसर में आयोजित हुआ बाल संगम कार्यक्रम

(संवाददाता)
सोनभद्र। सोनभद्र जिले में केशव बाल कल्याण केंद्र समेकित बच्चों के लिए अच्छा कार्य कर रहा है। इस क्षेत्र में यह केंद्र एक माडल के रूप में दूसरो के लिए आदर्श बनेगा। निराश्रित सेवा से बढकर अन्य कोई सेवा नहीं हो सकती। बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। मुझसे जो भी सहयोग बन सकेगा बच्चों के लिए समर्पित रहूंगा। उक्त विचार विनीत सिंह, एम एल सी, प्राधिकारी क्षेत्र ने बतौर मुख्य अतिथि केशव बाल कल्याण केंद्र घुरमा परिसर में आयोजित बाल संगम कार्यक्रम में व्यक्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ हेडगेवर और गुरु गोलवरकर के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर किया। वही इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत केंद्र के संरक्षक सत्यप्रताप सिंह, प्रान्त संयोजक बजरंग दल ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजित कार्यक्रम में दुद्धी क्षेत्र के विधायक राम दुलार गोंड, सदर ब्लोक प्रमुख अजित दरावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख घोरावल, मधुसदन सिंह, ब्लाक प्रमुख नगवा प्रवीण सिंह, अनुसूचित जाति,अनुे जनजाति के सदस्य, श्रवण गोंड, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष, पिंटू सिंह, कौशल चौहान, मुन्ना राय, राजन सिंह, प्रदीप, शम्भू, सावित्री, विशाल जयप्रकाश, सोनू , अरुण आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक डॉ सत्यप्रकाश ने किया।




