
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार को भोर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चोपन थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सहित तीन लोग रजखड़ थाना दुध्दी से राम लखन के घर शादी समारोह में आए थे, जो भोर में ट्रैक्टर से कहीं जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई।

जिसमें चालक अर्जुन गोंड़ पुत्र वासुदेव गोंड़ उम्र 20 वर्ष निवासी रजखड़ की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर चोपन व डाला पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।




