कोन क्षेत्र में हुए लूट का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार


कोन, सोनभद्र। कोन क्षेत्र में गत 13 अप्रैल को एक व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताते चले कि विष्णु प्रसाद पुत्र स्व0 दशरथ साव नि0 ग्राम सोहपचड़वा थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा कोन से वसूली कर वापस जाते समय कोन विंढमगंज मार्ग पर तमंचा दिखा कर उनसे वसूली कर रखे पैसो का झोला लूट कर भाग गये है।

Advertisement (विज्ञापन)

इस सूचना पर थाना कोन में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 39/2022 धारा 392 गादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना में संलिप्त अज्ञात अभियक्तो को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस
उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्याo), अपर पुलिस अधीक्षक (आप०) तथाक्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये थे। क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना विंढमगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना कोन की टीमो का गठन किया गया।
17 अप्रैल को स्वाट/एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना विण्डमगंज व कोन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि विंढमगंज से कोन जाने वाले मार्ग पर कुडवा जंगल में उपरोक्त घटना से सम्बन्धि अभियुक्त उपस्थित हैं तथा किसी घटना को कारित करने के लिए रेकी कर रहें हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व विंढमगंज पुलिस प्रभारी निरीक्षक कोन के नेतृत्व में विण्डमगंज से कोन जाने वाले मार्ग पर कुडवा जंगल में कोन 16 किमी के माइल स्टोन के पास से 02 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया। कड़ाई से पुछताछ करने पर पकड़े गये पहले व्यक्ति सत्येन्द्र कुमार मेहता पुत्र स्व० रामआशीष मेहता निवासी ग्राम मदुमा थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड द्वारा बताया गया कि वह विनय कुमार गुप्ता की दुकान पर काम करता था। दो माह पूर्व विनय कुमार गुप्ता व उनके लड़के ने मुझे गाली गुप्ता दे कर दुकान से भगा दिया था और तनखाह भी नही दिये थे। तब मै इनसे बदला लेने की ठान लिया था। जिसके लिए मैने अपने दोस्त जितेन्द्र रजक के जरिये विकास कुमार पुत्र नन्दु रजक निवासी कल्याणपुर थाना गढ़वा जनपद गढ़वा व जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ छोटु पुत्र श्रीनाथ महतो निवासी ग्राम जाटा थाना गढ़वा जनपद गढ़वा से मिल कर लूट की योजना बनायी।

Advertisement (विज्ञापन)

इस काम में वसूली के लिए जाने वाले तरिक को बुला कर विकास को पहचान कराया व एक अप्रैल को जितेन्द्र रजक व विकास के साथ घटना करित करने हेतु घटना स्थल व भागने के लिए रास्ते की रेकी किया गया। जिसके उपरान्त 6 अप्रैल को विकास रजक व जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ छोटु द्वारा अपने साथीयों के साथ घटना करित करने का प्रयास किया गया। परन्तु घटना नही हो सकी जिसके उपरान्त अगले टर्म पर 13 अप्रैल को इनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। लूट के पैसो में से सत्येन्द्र कुमार मेहता को 50,000 तथा जितेन्द्र रजक को 20,000 मिले थे। जिसमें से सत्येन्द्र के पास से 30,000 व जितेन्द्र रजक के पास से 5,000 रूपये मिले हैं। शेष के विषय में पूछने पर बता रहे हैं की खर्च हो गये हैं। साथ ही एक अदद मोटर सायकिल टीवीएस आपाचे इनके पास से मिला है।

Advertisement (विज्ञापन)

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना कोन में मु0अ0सं0 39/2022 धारा 392 भादवि में धारा 120बी,411 की बढोतरी की गयी तथा विवेचना प्रचलित है इसके अतिरिक्त शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोन, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस जनपद सोनभद्र, उ0नि0 शशि गूषण प्रमारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र, उ0नि0 अरशद थाना विण्डमगंज, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह . हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 चन्द्रमान यादव का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र, का0 सौरम राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा, हे0का0 त्रिगुवन प्रसाद, हे0का0 अजलग सुल्तान, हे0का0अख्तर फिरोज, हे0का0 मनोज सिंह, का0 प्रदुम्न राय, काoयोगेश मिश्रा, का0 सचिन यादव थाना कोन सोनभद्र शामिल रहे।

  • Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें