HIGHLIGHTS
- राम सरोवर तालाब के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर दिया गया जन जागरण का संदेश
- जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा स्वच्छता वीरो को किया गया सम्मानित

(संवाददाता)
सोनभद्र। सामाजिक न्याय पखवारे के अन्तर्गत सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के मार्गदर्शन में एवम नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित रामसरोवर तालाब के किनारे सुबह पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागरण का संदेश दिया गया और इसके पश्चात बीजेपी जिला अध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा नगर के स्वच्छता वीरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी जब सुबह सोकर उठते हैं और घर के बाहर निकलते हैं तो हम सभी के गली और मोहल्लें स्वच्छ और सुन्दर नजर आते हैं तो इसके पीछे इन सभी स्वच्छता वीरों का अथक व नि:स्वार्थ प्रयास व परिश्रम के कारण ही नजर आते हैं,
और हम लोग गंदगीयों से होने वाले कई बहुत ही घातक बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं जिसमें की कोरोना रुपी घातक बिमारी भी शामिल है।


इस अवसर पर मुख्य रुप से बीजेपी के पुर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सदर ब्लॉक प्रमुख अजित रावत, राकेश मेहता, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, मिठाई लाल सोनी, प्रकाश केशरी, राजेश सोनी, विजय केशरी, दिलीप चौबे, रूबी गुप्ता, धर्मवीर त्यागी,सन्तोष भारती, अशोक भारती, धीरेन्द्र पांडेय, बिनोद सोनी, अमन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आफताब अंसारी, राहुल शर्मा, अमरनाथ वर्मा, अंकित पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





