चुर्क, सोनभद्र। बृहस्पतिवार को चुर्क के मुसही गांव में अंबेडकर सेवा समिति मुसही द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल रहे।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जगन्नाथ ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने बाबा साहेब अंबेडकर की हर एक बात को अपने बिरहा गायन के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत किया।

वही पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल ने बाबा साहेब की मूल मंत्र के बारे में वहां उपस्थित सभी लोगों को बताया और कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग शिक्षक योगी संकट मोचन ने बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर घर में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को शारीरिक शिक्षा का ज्ञान भी देना चाहिए जिससे कि बच्चे मानसिक रूप से तैयार हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जितेन्द्र वाल्मीकि, रामधनी, मदन लाल,मुकेश कुमार ,गोर्वधन, तेजू प्रसाद व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।




