अनपरा,सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के सीआईएसएफ फायर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने जय जवान स्तंभ पर माल्यार्पण कर उन 66 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को बंबई बंदरगाह में जहाज में रखे रूई आदि को बचाने में अपनी जान गंवा दी थी।

मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाने का उद्देश्य उन 66 अग्निशामकों को श्रद्धांजलि देना, जिन्होंने बंबई बंदरगाह पर अपनी जान गंवा दी तथा आग से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलेंडर के रख रखाव की जानकारी भी दी जाती है।

उक्त अवसर पर अ ताप के महाप्रबंधक अजय कुमार, ब ताप के महाप्रबंधक जे पी कटियार, डी ताप के महाप्रबंधक आर के अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रशासन राधे मोहन, महाप्रबंधक जनपद प्रतुल गुप्ता, कमांडेंट सीआईएसएफ जोग राज, उप कमांडेंट बउवा झा, सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ के जी सोमवंशी आदि मौजूद रहे।




