रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रांची से एक श्याम प्रेमी बाबा का निशान लेके खाटू तक पदयात्रा पे जा रहे है। उनका आगमन बृहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज में हुआ। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा उनके जल पान एवं विश्राम की व्यवस्था मंच के पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल के निवास पे की गई। जिसके पश्चात शाम 6बजे मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा निशान की पूजा एवं आरती की गई और श्याम प्रेमी का सम्मान किया गया।

शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि एक श्याम प्रेमी जिसका नाम मुन्ना शर्मा है रांची से 3अप्रैल को बाबा का निशान लेके पदयात्रा करके खाटू तक जाने का प्रण लेके निकले है। इसके पहले वह 5 बार विभिन्न जगहों से निशान लेके खाटू तक जा चुके है। सोन महिला की शाखा अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल ने बताया कि रवि अग्रवाल के निवास पर मारवाड़ी युवा मंच और सोन महिला के सदस्यों द्वारा निशान की पूजा आरती की गई और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात श्याम प्रेमी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज कनोडिया, शिखर केडिया, रितेश अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सुनीता सर्राफ, सुनीता सांवरिया, निशा अग्रवाल, पायल गोयल, खुशबू खैतान, निधि चौधरी, ऋतु अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, उमा चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




