रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सीएमओ ऑफिस के पास स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर हनुमान जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर कल दिनांक 16 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 6:00 बजे से मंदिर प्रांगण में लक्ष्मण केसरी के संयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

बताते चलें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लगभग 4 वर्षों से इनके द्वारा भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में कराया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे व लक्ष्मण केसरी द्वारा सभी हनुमान भक्तों से अपील करते हुए कहा गया है कि विशाल भंडारे में उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बने।




