डाला, सोनभद्र। बुधवार को देर शाम डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में युवाओं ने जलियावाला बाग में शहीद हुए सैकड़ों देशवासियों व प्रदर्शनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि आज से 103 वर्ष पूर्व पंजाब प्रांत के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जलियावाला बाग में 13 अप्रैल 1919(बैसाखी के दिन) रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल डायर नामक एक अंग्रेज़ अफ़सर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियां चलवा दी थी।

जिसमें 400 से भी अधिक देशवासी शहीद हो गए थे। इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि यह घटना भारत के इतिहास की सबसे क्रूरतम घटनाओं में से एक है। श्रद्धांजलि सभा में नवनिर्माण सेना के संरक्षक छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,महामंत्री प्रशांत कुमार पाल,श्रीकांत पांडे,राकेश पासवान,अवनीश पांडे,अनिल सिंह,राजू चंद्रवंशी,गोविंद भारद्वाज, सर्वेश पटेल,संजय गुप्ता,गौतम चौधरी,विकास पटेल,अनुपम सिंह,गंगा सागर आदि मौजूद रहे।




