HIGHLIGHTS
- चिकित्सकों एवं विशिष्ट जनों का होगा सम्मान
- जड़ी बूटियों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी।
- दुर्लभ वृक्ष सिनकोना ऑफिशियलेनिस का होगा रोपण।

(संवाददाता)
सोनभद्र। नैसर्गिक सुषमा एवं वनस्पतियों आयुर्वेदिक औषधियों से भरपूर सोनभद्र जनपद केफोर एस होम्योपैथी फार्मेसी कॉलेज ,मुसही मे हैनीमैन जयंती सप्ताह के अंतर्गत “विंध्य क्षेत्र की जड़ी बूटियों की होम्योपैथी में उपयोगिता।” विषय पर दिनांक 14 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक कॉलेज के निदेशक डॉक्टर जय नारायण तिवारी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती और सिख धर्मावलंबियों के पर्व वैशाखी बधाई देते हुए कहा कि-” होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ हैनिमैन के 267 वी जयंती सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में होम्योपैथिक से संबंधित जड़ी- बूटियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, कैंपस में डॉक्टर हैनिमेन ने शोध प्रक्रिया के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का प्रारंभ सिनकोना ऑफिशियलेनिस वृक्ष की छाल से किया था । इस दुर्लभ औषधीय वृक्ष का रोपण मुख्य अतिथि होम्योपैथिक ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सोनी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में होम्योपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों, विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा।




