HIGHLIGHTS
- जानलेवा सावित हो रहा है लटकता हाईटेंशन तार
- ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बचा ट्रैक्टर व चालक
कोन, सोनभद्र। गर्मी के चढ़ते तेवर के साथ ही आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। सोमवार की शाम खेमपुर गाँव के टोला चतरखडिया में गेहूं के बोझा लादकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे गेहूं की फसल में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते ट्राली में लदी फसल जलकर खाक हो गयी।

हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक्टर को सौ मीटर आगे ले जाकर जैक उठाकर फसल को नीचे गिरा दिया जिससे ट्रैक्टर व चालक बाल बाल बच गये। वहीं पीड़ित किसान रामपति पुत्र महगु ने बताया कि दो बीघे की गेहूं की फसल काटकर थ्रैशरिंग के लिए ला रहे थे कि लटकता हाईटेंशन तार के संपर्क में आते ही पूरी फसल जलकर खाक हो गयी।

जिसकी सूचना संबधित लेखपाल को देते हुये मुवावजे की मांग किया है।
ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में लटकते हाईटेंशन तार से आये दिन खतरा होने की संभावना बनी रहती है। जबकि इसकी शिकायत कई बार अवर अभियंता से किया गया है। यदि विभाग जल्द कार्यवाही नहीं करती तो कभी भी बढ़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।




