सुकृत, सोनभद्र। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना “सर्व शिक्षा अभियान” के क्रम में बुधवार को जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित मान्यता प्राप्त (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय शिवा एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा के नेतृत्व में “स्कूल चलो अभियान” जागरूकता रैली निकाली गई।

यह अभियान ग्रामीणों व ड्राप्ट आउट बच्चों को जागरूक करने के लिए निकाला गया। तथा बच्चों द्वारा नारा भी लगाया गया कि- आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे, सब पढ़ें- सब बढ़ें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा जी द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरुरी है, दोनों का समान अधिकार है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। नया सत्र शुरू हो चुका है, इस लिए उन्होंने लोगों से बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक के अलावा सहायक अध्यापक अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट, अभिषेक कुमार मौर्य, अनिल कुमार, दीपक प्रजापति, राजेश, श्रीकृष्णा पाठक, सहायक अध्यापिका कृति पाठक, सावित्री तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।




