HIGHLIGHTS
- सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण

(संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के मुख्य चौराहे पर स्थित मां शीतला देवी धाम पर रविवार को नवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार केसरी ने बताया कि हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, और लगभग 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ। लेकिन इस बार मां शीतला की कृपा से आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राहुल पांडेय, महामंत्री अमित सोनकर, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय जैन, आयुष केशरवानी, दीपक केशरी, ईश्वर केशरी, लक्ष्मण सोनकर, राजन सोनी, संसार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




