HIGHLIGHTS
- मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की गई भव्य संध्या आरती
- भजन संध्या में झूमे भक्त
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। चैत्र रामनवमी पर रविवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सीएमओ कार्यालय के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव के अवसर पर शाम 7:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की भव्य संध्या आरती की गई। जिसमें कि भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।


वही भजन संध्या में वाराणसी से आए कौशल कुमार मिश्र वह दिलकश भारती ने श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर सोहर, गीत और सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इनके साथ हारमोनियम पर नित्यानंद पांडे, ढोलक पर परमानंद त्रिपाठी, नाल पर राजेंद्र उपाध्याय ने संगत किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे और भजन संध्या का आनंद लिया।

इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, सचिन जयसवाल, गया प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, संतोष चौबे, अजीत शुक्ला, आत्माराम पांडे, दीपू केसरी, अभिषेक सिंह, राहुल केसरी, लक्ष्मण, निखिल चौबे, दादे चौबे, शिवा पाण्डेय, प्रदुम्न चौबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




