HIGHLIGHTS
- 10 बकरियां संघ घर की सामग्री जल कर खाक, ग्रामीणों के सहयोग से बुझी आग
करमा, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत हिनौता तिलया में शॉर्टसर्किट से लगी आग। बाड़े में बन्द बकरियां व भूसा जल कर खाक हो गई। पास पड़ोसी के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिनौता, तिलया निवासी राजेश पुत्र मिठाई लाल पटेल अपने परिवार के साथ गेहूँ की कटाई करने खेत पर गये थे।

घर में गई एलटी लाइन केवल कही कट जाने से स्पार्किंग हुई, जिससे बाड़े व भूषा घर में आग लग गई। उठता धुँआ व लौ देख कर पड़ोसी शोर गुल करने लगे और सभी भाग कर बाल्टी पानी लेकर दौड़े। परन्तु विकराल रूप की आग देखते ही देखते 10 बकरियों व भूसा घर व घरों के कुछ हिस्से को जला कर राख कर दिया।

पास में गड्ढे से पानी निकाल कर आग पर काबू पाया गया। हवा नहीं थीं, तेज रही होती तो पास पड़ोस के घर भी जल सकते थे।भुक्तभोगी के अनुसार शुक्रवार को सुबह की घटना बताई जा रही है। घर में गयी लाइन केबल तार स्पार्किंग कर घर में आग लगी। जिससे बकरी का बाड़े में 10 बकरियां, भरा हुआ भूसा घर, 7 बोरी चावल, बक्से में रखा कपड़ा, 50 किलो लहसुन, किचन की पूरी सामग्री, चारपाई बिस्तर सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गयी।

ग्रामीणों ने बाल्टी पानी से आग को बुझाने में सफल रहे। संयोग अच्छा था कि कटाई कर रहे मजदूर देख कर शोर मचाने लगे, नहीं तो सैकड़ों विघा गेहू की फसलों के साथ बस्ती भी जल कर खाक हो जाती। भुक्तभोगी द्वारा हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गई है। खेती हर मजदूर किसान के सामने रोजीरोटी की समस्या हो गई है। क्योंकि बकरियां ही उसके जीवन यापन की सुविधाएं मुहैया कराती थी।




