सुकृत, सोनभद्र। इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, इससे इंसानों के साथ ही जानवर भी परेशान हैं। खासकर पानी की कमी ने सबको बेहल कर रखा है। कई जानवर अपनी प्यास बुझाने ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाते हैं और इसी दौरान वे कई तरह की परेशानियों में फंस रहे हैं।

ताजा मामला चंदौली,सोनभद्र सीमा से सटे चंद्रप्रभा वन्य जीव क्षेत्र के चंदौली जिले के धौठवा में शनिवार की सुबह एक चीतल प्रजाति के नर हिरन पहुँच गया। जहां गांव के कुत्तों ने उसे खदेडक़र पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान ग्रामीणों ने कुत्तों को भगा कर चीतल को अपनी पास रख घटना की सूचना वन विभाग को दिया।

सूचना पाकर जयमोहनी वन विभाग की टीम अपने कैंपर के साथ मौके पर पहुँची। निरीक्षण करने पर हिरन के एक पैर पर पुराना घांव मिला। जिसमें कीड़े पड़ गए थे। वन विभाग की टीम ने बताया कि हिरन के झांक का इलाज कर पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग की टीम हिरन को सुरक्षित अपने साथ ले गई।




