
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला बारी में स्थित शक्ति पीठ धाम मां वैष्णों माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अष्टमी के दिन कोयले के व्यवसाईयों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां वैष्णों देवी के दर्शन के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

चैत्र नवरात्र के अष्टमी के दिन सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर चुस्त दुरुस्त नजर आए और वहीं अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर आयोजित भंडारे में भंडारे का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया।
इस दौरान कैलाश मित्तल, राकेश गर्ग, सुभाष मित्तल, का० रविकांत यादव, का ०आलोक पांडेय के साथ अन्य मां के सेवक मौजूद रहे।




