डाला, सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन व नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जनपदीय पुलिस द्वारा मय फोर्स के डाला चौकी क्षेत्रों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गयी।

बृहस्पतिवार की शाम पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने के दृष्टिगत डाला नगर में पैदल गश्त किए, वहीं फ्लैग मार्च के दौरान डाला नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए बाजार के दुकानदारों को कहां और नगर में अवैध कब्जाधारियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही नगर में नशा मुक्ति व चोरी जैसी घटनाओं के रोकथाम पर भी विशेष ध्यान देने के साथ डाला चौकी परिसर के स्वच्छता पर ध्यान आकर्षित करते हुए डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर का सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने डाला नगर में भ्रमण किया। इस दौरान चोपन थानाध्यक्ष के के सिंह, हाथी नाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद व डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर अपने मय फोर्स के साथ फ्लैग मार्च में शामिल रहे।




