HIGHLIGHTS
- स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक
- जिला अस्पताल के मरीजों में वितरित किया गया फल और बिस्किट

(संवाददाता)
सोनभद्र। 14 अप्रैल भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयन्ती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बृहस्पतिवार की सुबह जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्री संकट मोचन मन्दिर के पास भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।


इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सहित नगर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता का संदेश देकर जागरुकता का कार्य किया और उसके बाद दोपहर में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अस्पताल लोढ़ी में मरीजों में फल व बिस्किट वितरित कर मरीजों का हाल जाना गया।



इस दौरान पर मुख्य रूप से बीजेपी के जिलामहामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, राकेश मेहता, उदय नाथ मौर्य, शम्भूनारायण सिंह, संदीप सिंह, रमेश जायसवाल, विनय श्रीवास्तव, अनुप तिवारी, विजय केशरी, दिलिप चौबे, आशीष केशरी, सन्तोष भारती, सरोज केशरी, अनुपम त्रिपाठी, ध्रुवकान्त दूबे, ब्रिजेश त्रिपाठी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।




