म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडाडीह ग्राम पंचायत के चन्द्रभान नगर टोले में बुधवार की सुबह एक युवती अशोक व रामशंकर के खेत स्थित अमरूद के पेड़ में दुप्पटे के साहारे फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

सुबह होने पर काफी देर तक जब युवती घर नही आई तो घर वाले खोजने लगे। इसी दौरान युवती को पेड़ से लटकता देख घर वाले दाहाड़ मार कर रोने लगे। ग्राम प्रधान की सूचना पर लीलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने पंचनामा भर शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया।

थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया मृतिका की पहचान सुनीता पुत्री रमेश उर्फ गुड्डू बियार उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई है। मौत के कारणों का पता पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मृतिका के पिता रमेश ने बताया कि बेटी की शादी इसी माह के 21 तारीख को बभनी थाना क्षेत्र के असहर गांव में होनी थी।




