
गौतम विश्वकर्मा
सुकृत, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित विद्यालय शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र में मंगलवार को स्कूल के 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के स्कूली बच्चों तथा नागरिकों को कोविड-19 के टीके लगाये गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा ने छात्र एवं छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि डरना नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लगवाना बहुत जरूरी है। तभी इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनम रेनू देवी, शिवा एकेडमी विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार पाठक, प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक, अभिषेक कुमार मौर्य, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, दीपक कुमार, सहायक अध्यापिका कृति पाठक, सावित्री तथा ग्रामीण मौजूद रहे।




