गौतम विश्वकर्मा
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के एल्डर हेल्पलाइन 14567 के फील्ड रिस्पांस अधिकारी अभिषेक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हेल्पलाइन भारत सरकार द्वारा निकाली गई है

जिसमें बुजुर्गों के लिए कानूनी मसला, राशन का और उनकी पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य संबंधित कानूनी मसला, घर, घरेलू हिंसा, परिजनों की किसी भी प्रकार की समस्या को निवारण करने हेतु भारत सरकार द्वारा एल्डर हेल्पलाइन टोल फ्री- 14567 सेवा निकाली गई है

जो सुचारू रूप से चालू है बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए अभियान भी जगह- जगह पर चलाए जा रहे हैं और बुजुर्गों को इससे लाभ भी मिल रहा है। इसका 14567 हेल्पलाइन पर कंप्लेंन दर्ज करवाने के बाद 72 घंटे के अंदर वरिष्ठ अधिकारी जो जिले में तैनाती है। वह बुजुर्गों की समस्या का समाधान करते हैं और सहायता प्रदान करते हैं।




