सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी का हरियाणा के अधेड़ व्यक्ति से सौदा कर दिया। अधेड़ पर आरोप है कि उसने मासूम के साथ मारपीट कर कई बार दुष्कर्म किया। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने पीड़िता की दादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व ओबरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 14 वर्ष की बेटी का 45 वर्ष के व्यक्ति से सौदा कर दिया। इसके बाद मासूम को शादी के बहाने हरियाणा ले जाया गया। आरोप है कि वहां उसके साथ अधेड़ ने मारपीट कर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता को लगभग दो माह तक घर में बंधक बनाकर रखा,मौका मिलने पर पिछले माह किसी तरह पीड़िता वहां से भाग निकली। इसके बाद पुलिस को तहरीर देने के साथ ही पीड़िता दादी के साथ जाकर एसपी से भी कार्रवाई की गुहार लगाई। इसको लेकर पीड़िता का एक वीडियो भी शनिवार को दोपहर बाद वायरल हुआ।

उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया कि संबंधित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिला बाल संरक्षण इकाई टीम द्वारा संबंधित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करायी गई है। ओबरा थानाध्यक्ष अभय सिंह का कहना है कि दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।




