HIGHLIGHTS
- कोरगी अबैध बालू खनन मामले में वाहन चालको व स्वामियों सहित पट्टेधारक जमुना प्रसाद व सहयोगियों पर हुआ कार्रवाई
- आखिर किसके सह पर परमिट के निर्गम बंद होने के बाद भी साइट पर तीन दिनों से चल रही थी ट्रकों की अवैध लोडिंग
- वाहनों के रेजिस्ट्रेशन नम्बर, चेचिस नम्बर पर ओवरराइटिंग व टेम्परिंग करके चोरी से बाहर भेजी जा रही थी रेत
विंढमगंज, सोनभद्र। गरुवार की शाम कोरगी बालू साइट पर एकाएक प्रशासनिक टीम के धमकने से हड़कंप मच गया। जांच में अवैध खनन पाकर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने खनन विभाग को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। देर रात कोरगी बालू साइट पहुँची खनन विभाग की टीम के सर्वेयर संतोष पाल की तहरीर पर विंढमगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। शुक्रवार को विंढमगंज एसओ सूर्यभान ने सेलफोन पर बताया कि नदी बालू लेने आये 10 ट्रकों को जब्त करते हुए उनके चालकों व स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं 1 पोकलेन की भी जब्ती के साथ चालक व स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पट्टेधारक़ जमुना प्रसाद के साथ सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
खनन विभाग का आरोप है कि एमएम 11 परमिट का निर्गमन बंद होने के बावजूद उक्त साइट पर अनुज्ञा क्षेत्र के बाहर नदी तल से भारी भरकम मशीनों ने अवैध खनन का अंजाम पट्टेधारक अपने सहयोगियों के साथ दे रहा था।

साथ ही वाहन के रेजिस्ट्रेशन नम्बर व चेचिस नंबर पर ओवरराइटिंग व टेम्परिंग कर वाहनों को साइट से बाहर निकाला जा रहा था। सूचना पर प्रशासनिक टीम ने जब छापा मारा तो मामले का खुलासा हुआ। उक्त खनन में लेखपाल समेत अन्य जिम्मेदारो की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। खान अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि नदी व्यापक पैमाने पर हुए खनन की नाप जोख भी कराई जाएगी।




