सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा में प्रेम नाथ की पत्नी उर्मिला देवी उम्र 45 वर्ष रोज की भांति 26 मार्च को भोजन करने के बाद अपने मढ़हे में सोने चली गई। सुबह होने पर जब घर वालों ने देखा कि उर्मिला घर पर नहीं है, तो लोगों ने खोजबीन शुरू किया। पता नहीं चलने पर लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करमा थाने में दर्ज कराया था।

लेकिन बुधवार की सुबह कैलाश मौर्य के खेत से आने के बाद अपने कुएं पर पानी लेने के लिए गए, तो देखा कि कुएं में एक महिला की लाश उतराई हुई है। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को व परिजनों को दिया। उसके बाद सूचना करमा थाने को दिया गया। सूचना पाते ही मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मय हमराही व सीओ घोरावल संजीव कटियार मौके पर पहुंच लाश को कुएं से बाहर निकलवाया, साथ ही पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को कुएं में फेका गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामला साफ हो पायेगा की हत्या है या आत्महत्या। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का कितना जल्द खुलासा करती है।




