रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में आज शाम 7:00 बजे से चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में श्री श्याम कला भवन, कोलकाता के सानिध्य में प्रतीक मिश्रा,कृष्णा दाधीच वाराणसी, संजीव शर्मा, राजेंद्र अग्रहरि, नीरज केजरीवाल, आदित्य मोदी “सोनू”, अभिषेक शर्मा “माधव” संजू शर्मा, संजय मित्तल कोलकाता आदि शहरों से आए हुए प्रसिद्ध भजन गायक श्याम महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए आकर्षक भक्तिमय भजन गीत प्रस्तुत करेंगे।

श्याम भक्त मंडल के प्रमुख ने सभी श्याम प्रेमियों को सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि नगर के सभी लोग अपने परिवार एवं ईस्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पधारे और बाबा श्याम को रिझाये और मीठे- मीठे भजनों का आनंद लें।




