अनपरा, सोनभद्र। महाबीरी शोभायात्रा में भगवान महावीर/हनुमान जी की अनुपम छटा को देखने व जनसैलाब का हिस्सा बनने को अनपरा परिक्षेत्र का हर जनमानस व्याकुल दिखा। लगभग छः से सात किलोमीटर तक चलने वाली इस यात्रा में तरह-तरह की वेश-भूषा में शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अनपरा बाजार, अनपरा कालोनी, औड़ी मोड, बजरंग नगर, डिबुलगंज, कहुआ नाला, परासी, रेनुसागर, ककरी समेत भाठ क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शोभायात्रा को जनसैलाब के रूप में परिवर्तित कर दिया।

जय श्री राम का नारा लगाते हुए भक्तगण शोभायात्रा में मुख्य झांकी के साथ चलते रहे। मुख्य झाँकी के साथ हजारों महिलाओं का हुजूम चल रहा था और बड़े मन से सभी महिलाएं जय श्री राम, जय बजरंग बली का उदघोष करती रही।बुढ़वा मंगलवार को प्रतिवर्ष निकलने वाली इस शोभायात्रा में प्रतिवर्ष लोगों का रुझान व आस्था बढ़ती ही जा रही है। अनपरा बाजार के पहाड़ी वाले मंदिर/दुर्गा मंदिर सोनारी गली से प्रारम्भ होकर अनपरा बाजार, डीह बाबा मंदिर से होकर महावीरी चौक, अनपरा परियोजना कालोनी, काशी मोड़, नेहरू चौक औड़ी मोड़, कहुआनाला, अनपरा मोड़, ककरी कालोनी, परासी, कोलगेट रेनुसागर होते हुए यात्रा दुर्गा मंदिर पर रंग भारी होली के साथ पूर्ण हुई। इस पूरी यात्रा के दौरान केंद्रीय कमेटी के दो सौ से ज्यादा वालिंटियर भी यात्रा को सफल व बिना बिघ्न-बाधा के पूर्ण कराने हेतु तत्पर दिखे। पूरी यात्रा के दौरान लोग तरह-तरह के करतब दिखाते नजर आ रहे थे। कोई तलवार बाजी, तो कोई गड़ासा-फरसा भाजता नजर आ रहा था, तो कोई गदा व तीर धनुष का मुजायरा कर रहा था।

प्रशासन ने की थी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
छः थानों की पुलिस दल के साथ क्षेत्राधिकारी प्रदीप चन्देल स्वयं अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय के साथ पूरे यात्रा के दौरान चहलकदमी करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने छः इंस्पेक्टर,पन्द्रह सब इंस्पेक्टर,पच्चीस हेड कांस्टेबल,बारह महिला कांस्टेबल के साथ-साथ छः थानों के लगभग दो सौ की संख्या में पुलिस दल को तैनात कर रखा गया था।उपजिलाधिकारी दुद्धी स्वयं पूरी यात्रा के दौरान मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी पिपरी चन्देल जी ने बताया कि अनपरा थाना के अलावा थाना शक्तिनगर,थाना पिपरी,थाना हाथीनाला थाना जुगैल व थाना विंढमगंज की पुलिस मौके पर मौजूद रही।साथ ही उन्होंने बताया कि दस की संख्या में सादे ड्रेस में भी पुलिस कर्मी यात्रा में घूमते रहे। *दिखी गंगा-जमुनी तहजीब* इस वर्ष भी शोभायात्रा में प्रतिवर्ष की भांति गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। तेज धूप में लोगों को सरबत व पानी पिलाने हेतु हमारे मुस्लिम भाईयों ने शहजाद भाई, नायला भाई के नेर्तृत्व में स्टाल लगाकर यात्रा में शामिल लोगों को पानी व नास्ता कराते रहे।यात्रा में सम्मिलित हजारों लोगों जिसमें महिलाये-बच्चे भी मौजूद थे, पानी-नास्ते की व्यवस्था करना व सभी को खिलाते-पिलाते रहना, ये इन मुस्लिम भाईयों के कार्य काबिले तारीफ रहा।

झांकियां रही आकर्षण का केंद्र* इस महावीरी शोभायात्रा के दौरान कुल चालीस की संख्या में तरह-तरह की झांकियां अपने साथ डी जे साउंड के साथ चलती रही। कोई झांकी बड़े ट्रेलर पर, तो कोई ट्रैक्टर ट्राली पर, तो कोई पिकअप पर नजर आई। किसी झांकी में बृन्दाबन की प्रस्तुति, तो किसी में अवघड़दानी भगवान शंकर की झांकी, तो कोई भगवान राम दरबार में आते हुए पूरी शोभायात्रा को चार चांद लगती नजर आयी। प्रमुख रूप से केंद्रीय कमेटी के अलावा अनपरा कालोनी,डिबुलगंज, काशी मोड़,व्यापार मण्डल अनपरा,परासी, ककरी इत्यादि स्थानों की कमेटियों ने भी अपनी अपनी झाकियों को सजाधजा कर यात्रा का हिस्सा बनाया था।




