विंढमगंज,सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत सलैयाडीह में दोपहर के बाद पहुंचे जिले के मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा, डीपीओ अजित कुमार ने मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों व ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले पुष्टाहार के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश में नए सरकार के गठन के बाद जहां मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को रोजगार दिए जाने के बाबत सख्त आदेश व निर्देश दिए गए हैं।

इसी के क्रम में मनरेगा में हुए गड़बड़ झाले को देखते हुए सोमवार दोपहर के बाद सलैयाडीह ग्राम पंचायत में पहुंचे जिले से मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा, डीपीओ अजित कुमार ने ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सचिव, ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा कराए जा रहे मनरेगा के कार्य जो सुखड़ा बंधा के पास बैरियाखाड़ी टोले में नावाबंधा के नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में लगभग 300000 की लागत से उक्त बंधे का निर्माण कार्य कराया गया है। जिस का स्थलीय निरीक्षण आए हुए अधिकारियों ने किया। तत्पश्चात पंचायत में स्थित कल्याण मंडप जो बीते कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था, जिसकी मरम्मत व जीर्णोद्धार कराकर सुंदर बनाया गया है, उसका भी निरीक्षण किया।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत में बीते दिनों अमित प्रजापति का 8 माह का पुत्र अनूप प्रजापति काफी कुपोषित व पीलिया से ग्रसित हो गया था। जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा जिले पर प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उपचार कराने के बाद बच्चे की कुपोषित व पीलिया बीमारी को ठीक कराया गया था। उक्त अमित प्रजापति के घर पर ही बच्चे की हालात के बारे में जाना तथा पूछताछ किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा कुपोषित बच्चा जो काफी गंभीर हो गया था, उसे पोषक तत्व मिलता है या नहीं, जिस पर कुपोषित बच्चे की मां सरिता देवी ने कहा कि बच्चे को जब हम जिले पर प्राइवेट अस्पताल से उपचार करा कर के आए हैं, तब से आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा पुष्टाहार व दलिया मिल रहा है।

अधिकारियों के गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि अब नए सरकार बनने के बाद विकास कार्यों की बाढ़ सी आ जाएगी तथा मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान जो रुका हुआ है तत्काल मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रुपेश प्रजापति, सुदेश्वर प्रजापति, प्रमोद कुशवाहा, फुलमतिया देवी, आशा देवी समेत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू सिंह, पंचायत सेवक अनिल यादव, सचिव चांदनी गुप्ता व तकनीकी सहायक निरंजन प्रसाद अधिकारियों के साथ विकास कार्य हुए स्थलों का निरीक्षण करा रहे थे




