अजीत सिंह
चोपन, सोनभद्र। नगर में 7 दिवसीय श्री श्री 1008 शत चंडी महायज्ञ का गुरुवार को कलश जल यात्रा से शुभारंभ किया गया। जिसमें 101 महिलाएं सिर पर कलश लिए बजरंग घाट शीतला मंदिर स्थित सोन नदी घाट पहुंची। जहा पर वाराणसी से पधारे आचार्य महेश मिश्रा शास्त्री अपने सह पंडितो के साथ मंत्रोच्चार के साथ जल भरणी का कार्यक्रम कराया। गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

जय श्री राम, जय बजरंगबली, ॐ नमः शिवाय आदि के उदघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। गुरुवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि प्राकटय व पाठ प्रारंभ होगा। 31 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति, कन्या पूजन व महा भंडारा किया जाएगा। वही गुरुवार से पंडित दिलीप भारद्वाज शास्त्री द्वारा संध्या में भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।

कलश यात्रा में मुख्य अथिति के रूप में विश्व हिंदू परिषद के नरसिंह त्रिपाठी, बबलू पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी यज्ञ आयोजन समिति के अजय सिंह, प्रदीप अग्रवाल, जजमान के रूप में कृष्ण केशव दास महाराज, महेंद्र केसरी, विकास चौबे, विजयानंद तिवारी, जनार्दन बैसवार, विनोद साहनी, राहुल पटेल , विशाल विश्वकर्मा , बृजेश मोदनवाल, सोनू मोदनवाल व राष्ट्रीय एकता क्लब के कार्यकर्ता आदि की सराहनीय भूमिका रही।




