रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर और ओबरा संजीव कुमार गौड़ को पुनः राज्य मंत्री बनाए जाने पर शुक्रवार को युवा मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक मनीष अग्रहरी के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती चौक पर आम जनमानस में मिष्ठान वितरण किया गया और वही चौक पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया।


इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल, मनीष मिश्रा, नीटू मेहता, गोपाल चौबे, प्रशांत चौबे, अल्ताफ कादरी, योगेश सिंह, शुभम सोनी, बाबू खान, अभिषेक गुप्ता, विनोद जयसवाल, संतोष यादव, विद्यानंद तिवारी उर्फ बब्बल, राम मूरत पासवान सहित आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।




