सोनभद्र। जिला बाल संरक्षण अधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार को विकास भवन कमरा नंबर 66 में सुबह 11:00 बजे से बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर गठित नोडल अधिकारियों/ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वैच्छिक संगठन/ संस्थाओं को सोनभद्र विकास समिति के अध्यक्ष राजेश चौबे,अजय कुमार दुबे द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिससे जनपद मे हो रहे बाल विवाह, बाल श्रम,बाल तस्करी पर रोकथाम लगाया जा सके।


साथ ही इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में हो रहे बाल विवाह जैसे कुरीति को जड़ से खत्म किया जाना अति आवश्यक है। इस प्रकार की हो रहे घटनाओं की सूचना संबंधित थानों, जिला बाल संरक्षण इकाई, 181, 112 दिया जा सकता है साथ में ही संबंधित को निर्देशित किया कि ब्लॉक बाल संरक्षण समिति व ग्राम बाल संरक्षण समिति से समन्वय स्थापित कर बाल तस्करी, बाल श्रम रोकथाम हेतु योजना तैयार करते हुए तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे अग्रिम कार्यवाही करते हुए बाल तस्करी, बाल श्रम पर रोक लगाई जा सके।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे सदस्य अमित चंदेल, रंजना चौबे, अमरेश चंद्र पाठक, मांडवी सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, वीणा राव, परामर्शदाता सुधीर शर्मा, आंकड़ा विश्लेषण विपिन कुमार कनौजिया, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, विजय कुमार, रविता मौर्या, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति, जिला समन्वयक साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, संस्था बाल गृह बालक अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, श्यामू यादव, परामर्श दाता नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।




