सोनभद्र। बृहस्पतिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत एक सुनवाई के दौरान किशोर न्याय बोर्ड सोनभद्र के समक्ष एक ऐसा प्रकरण सामने आया जिसमें जिले के आला अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सुनवाई के दौरान प्रधान मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा यह पाया गया कि एक नाबालिक जिसकी उम्र 16 वर्ष से कम है उसे तात्कालीन थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व विवेचक द्वारा उम्र 24 वर्ष दिखाकर तात्कालिक जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र से गैंग चार्ट विधि प्रक्रिया के अनुसार अनुमोदित ना कराए जाने के कारण आपत्ति करते हुए नाराजगी जाहिर की

तथा तात्कालिक थाना प्रभारी अविनाश चंद्र सिंहा, विवेचक अभिनव कुमार वर्मा को व्यक्तिगत रूप से दिनांक 28 मार्च 2022 को बोर्ड के समक्ष तलब किया गया है साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र से जवाब तलब किया गया है बोर्ड के इस आदेश से जिले के आला अफसरों में हड़कंप मच गया है।




