
दुद्धी, सोनभद्र। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी रजमतिया देवी उम्र 60 वर्ष का घर से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ में साड़ी की फंदा के सहारे लटका हुआ मिला है। शव देखने से तीन चार दिन पहले का लग रहा है।

परिजनों ने बताया कि होली के एक दिन पहले घर से निकल कर गई थी। जिसकी शव गुरुवार को मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।




