सोनभद्र। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्बद्ध शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये एक वर्षीय ’’कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ माह अप्रैल-2022 से मार्च, 2023 तक होगा। प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में आशुलिपि टंकण, सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टेंसी तथा कम्प्यूटर की जानकारी प्रदान कर लिपिकीय संवर्ग के स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए अर्हताएं निर्धारित की गयी है।

जैसे अभ्यर्थी कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो। अभ्यर्थी ने हाई स्कूल परीक्षा अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण की हो। आयु सीमा 01 अप्रैल, 2022 को 18 से 35 वर्ष, ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी जो टंकण/कम्प्यूटर का ज्ञान रखते हो। अन्य बातों के समान रहने पर सेवायोजन कार्यालय में अभ्यर्थी के पंजीयन की ज्येष्ठतानुसार वरीयता आदि मानक को पूरा करना होगा।
प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन-पत्र जिला सेवयोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड, लोढ़ी सोनभद्र से प्राप्त कर 28 मार्च, 2022 तक भरकर जमा कर दें।

आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, पंजीयन कार्ड व जाति प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें, आवेदित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवयोजन कार्यालय, सोनभद्र में होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र जॉच के लिए उपलब्ध कराने होंगें, इस कार्य हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।




