जू.इं.संगठन, अभियंता संघ व जू. इं.संगठन ने संयुक्त रूप से प्रदेश व्यापी दौरा की प्रारंभ

अनपरा, सोनभद्र। आंदोलन कार्यक्रम के दौरान बुधवार को केंद्रीय कमेटी द्वारा गठित भ्रमण टोली पूरे प्रदेश में प्रदेशव्यापी दौरा करेगी यह प्रदेश व्यापी दौरा अनपरा से शुरू होकर प्रदेश की सभी परियोजनाओं में 28.03.2022 तक लगातार चलेगा। जिसके तहत प्रथम दिन अनपरा तापीय परियोजना पर भ्रमण टोली का आगमन हुआ ।

Advertisement (विज्ञापन)

जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीबी पटेल, मध्यांचल सचिव इंजीनियर डी के प्रजापति  एवं अभियंता संघ के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर प्रभात सिंह जी के साथ इंजीनियर अदालत वर्मा का प्रदेश व्यापी दौरा बीते बुधवार को अनपरा से शुरू हुआ है। जिसमें सर्वप्रथम अनपरा परियोजना के मुख्य द्वार पर उक्त दोनों पदाधिकारियों ने आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए, सदस्यों में जोश भरने के लिए अपने ओजस्वी भाषण से सभी सदस्यों का आवाह्न किया एवं अपने संबोधन के साथ सभी सदस्यों से रूबरू हुए। इंजीनियर जी बी पटेल जी ने  कहा कि विगत कई वर्षों से इस भ्रष्टाचार में लिप्त उच्च प्रबंधन का विरोध जूनियर यह संगठन एवं अभियंता संघ मिलकर कर रहा है।

Advertisement (विज्ञापन)

प्रबंधन द्वारा भय का वातावरण बनाकर लगातार की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में पूरे बिजली घरों एवं परियोजनाओं पर अभियंता संघ एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन  द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है। प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपनी आंख और कान दोनों बंद किए हुए हैं। बिना समुचित परीक्षण के अपने ही कार्यकाल में इआरपी लागू कर कमीशन खाने की हड़बड़ी में इआरपी गोलाइफ करने के विरुद्ध, संसाधनों की भारी कमी के बावजूद विद्युत और दुर्घटना में कार्मिकों पर आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा के विरुद्ध, विद्युत विभाग में बेसिक परिचालन के लिए दी जाने वाली धनराशि जिसे प्रिंटर, स्टेशनरी, इंटरनेट और आकस्मिक खर्च किए जाते थे, विगत 30 महीने से कोई धनराशि निर्गत न किए जाने के विरोध में, अव्यावहारिक लक्ष्य जैसे उपकेंद्र पर औसतन 200 से 400 संयोजन का विच्छेदन उसी दिन फीडिंग के विरोध में, पीपीएफ घोटाले के विरोध में, कार्मिकों से सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक लगातार कार्य कराये जाने के विरोध में, साप्ताहिक अवकाश/ सार्वजनिक अवकाश में भी काम कराए जाने के विरोध में, मूलभूत सुविधा तथा प्रत्येक उपकेंद्र पर शौचालय जल उपभोक्ता के बैठने की व्यवस्था न करने के विरोध में, संविदा कर्मी लाइनमैन को सुरक्षा कीट प्रदान न करने के विरोध में तथा विभागीय जर्जर कॉलोनी एवं उप केंद्रों की मरम्मत न कराए जाने के विरोध में संगठन लगातार कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं।

Advertisement (विज्ञापन)

प्रबंधन धरातल की स्थितियों को नजरअंदाज कर अव्यवहारिक लक्ष्य देकर सदस्यों का उत्पीड़न और शोषण कर रहा है। यह लड़ाई कारपोरेशन क्या स्थिति है और कल्चर को सुधारने की है, उपभोक्ता सेवा बेहतर करने की है, कार्मिकों के जीवन स्तर को सुधारने की है, सदस्यों को उत्पीड़न से बचाने की है। अभियंता संघ के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर प्रभात सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन हमारे आंदोलन को नजरअंदाज करता है तो आगामी 4, 5 एवं 6 अप्रैल को सभी जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्य एवं अभियंता संघ के सदस्य 3 दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। जिससे उत्पन्न किसी भी तरह  का

Advertisement (विज्ञापन)

औद्योगिक अशांति का जिम्मेदार प्रबंधन स्वयं होगा।
  आंदोलन को और उग्र करने के लिए इंजीनियर जी बी पटेल एवं इंजीनियर प्रभात कुमार सिंह के समर्थन में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर अनूप वर्मा, संरक्षक इंजीनियर हरिशंकर चौधरी, शाखा अध्यक्ष इंजीनियर सचिन राज, उपाध्यक्ष इंजीनियर सत्यम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर नित्यानंद सिंह, शाखा सचिव इंजीनियर ज्ञानेंद्र पटेल आशुतोष द्विवेदी, लेखा अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश सिंह, प्रचार सचिव इंजीनियर दीपक विंद, एवं अभियंता संघ की ओर से इंजीनियर अभिषेक बरनवाल, इंजीनियर विनोद कुमार, इंजीनियर राणा प्रताप मल्ल, इंजीनियर मनोज यादव,  इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी जी के साथ सैकड़ों की संख्या में अवर अभियंता, प्रोन्नत अभियंता एवं अभियंता संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

  • Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें