
गौतम विश्वकर्मा
सुकृत, सोनभद्र। बुधवार को जनपद सोनभद्र के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित डाकघर पर तैनात डाकपाल गोरख नाथ चौहान पर शराब के नशे में धुत शमशेर पुत्र मंटू निवासी सुकृत, जनपद सोनभद्र नामक युवक ने अपने खाते से पैसा निकालने के बाद हाथा – पाईं व गाली गलौज देने हुए मार पीट करने लगा तथा डाकघर में रखा ( डिवाइस) मोबाइल फोन तोड़ दिया है। अन्य सरकारी सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है।

उसके परिवार के लोगों ने भी प्रार्थी पर मार पीट करने की कोशिश किए तथा जान से मारने की धमकी दी। डाकबाबू नें बताया कि मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंची तब तक वह फरार हो गया था। उक्त घटना के बारे में लिखित FIR सुकृत चौकी प्रभारी को दी गई है। प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उक्त घटना आज दोपहर लगभग तीन बजे पैसा निकालने के बाद की है।




