
डाला, सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत हाथीनाला पुलिस ने थाना कोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 8 / 2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम थाना कोन जनपद सोनभद्र से संबंधित वांछित अभियुक्त छोटू शेख (30) पुत्र अलहमदु शेख R/O हथटपाड़ा अमतला थाना नोवादा जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल पता कस्बा कोन थाना कोन जनपद सोनभद्र को हाथीनाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने मय हमराही व SHO रमेश यादव थाना कोन ने संयुक्त रूप से अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।




