वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत 23 मार्च 2022 दिन बुधवार को सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर वाराणसी के भेलपुरी स्थित राज्य संरक्षित स्मारक, गुरुधाम मंदिर परिसर में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा पुष्पांजलि एवं स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी जिसमें प्रथम वर्ग स्नातक स्तर पर व द्वितीय वर्ग में परास्नातक, शोध छात्र एवं स्वतंत्र कलाकार भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान याद करने वाले को 3100 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव, प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
वाराणसी: कल बलिदान दिवस पर होगा पुष्पांजलि एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
