डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर के बरेड़ में फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर के बाद ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी की वार्ड नौ सदस्या मानकुंवर पत्नी रामदयाल गोड़ निवासी पतगड़ी ने घर के अन्दर बरेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।

मृतिका की लड़की ने बताया कि हमलोग घर में ही थे और माँ किसी कार्य से घर के अंदर गई और कुछ ही देर बाद मैं भी गई, तो देख कर दंग रह गई और शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर मेरे पिताजी भी आ गए और तत्काल मां को फांसी के फंदे से उतारा उस समय सांसे चल रही थी। मृतिका के पति रामदयाल ने बताया कि जब फांसी के फंदे से उतारा तो उस समय सांसे चल रही थी और तत्काल हमने डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस को सूचित किया और एम्बुलेंस के द्वारा चोपन अस्तपताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

फिर हमलोग शव को लेकर घर आ गए, चूंकि देर शाम हो जाने के कारण डॉयल 112 न0 को सूचना रविवार को सुबह लगभग नौ बजे किया गया। सूचना पाते ही पीआरबी चोपन मौके पर पहुंच गई और डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर एवं एएसआई त्रिभुवन रॉय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के चार बड़े बच्चे भी हैं। जिसमें दो लड़का व दो लड़की हैं। मृतिका किस कारणवश फांसी लगाई यह पता नही चल सका है। मौके पर ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो, वार्ड सदस्य गौरव कुमार, नन्दलाल गोड़, मुन्ना गोड़, सदस्य प्रतिनिधि, भागवत, राजाराम, मिठाई लाल एवं गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।




