
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा आरो फिल्टर प्लांट हरीश अग्रवाल के शोरूम के बाहर लगाया गया है। जिसका आते जाते स्कूल के बच्चे राहगीर प्रतिदिन लगभग 500 बच्चे पानी पीकर लाभ उठाते हैं।

स्कूली बच्चों से बात किया गया उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से आरों पानी का स्कूल आते-जाते, घर आते जाते लाभ उठाते हैं। यह जानकारी सचिव विमल अग्रवाल ने दी। पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटे आरों पानी की मशीन चालू रहता हैं। बिजली न रहने पर जनरेटर से भी ठंडा पानी उपलब्ध रहता हैं।






