डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती में बीते शाम को मटका सेवा कमेटी ने दही हांडी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को देर शाम डाला मलिन बस्ती में मटका सेवा कमेटी के द्वारा दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर जी रहें। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ फिता काटकर किया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने डाला नगर के लगभग सभी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं दही हांडी फोड़ने में चौथी बार बहुत ही कठिन परिश्रम कर गोविंदाओं के मेहनत रंग लाई और वे मटकी फोड़ने में सफल हो गए। हंडिया फोड़कर जहां गोविंदाओ ने त्योहार मनाया, वहीं हजारों रुपये के पुरस्कार भी जीते। गली मुहल्लों में दही हांडी के फिल्मी गानों की धुन और ‘जय श्री राम के गोविंदा आला रे आला’ की धुन का उद्घोष हो रहे थे।

इस दौरान मटका सेवा कमेटी अध्यक्ष प्रदीप शाह, गणेश जयसवाल, विजय जयसवाल, रमन जयसवाल, प्रकाश जायसवाल, राजकुमार, कुंदन पांडेय, अजय दिवाना, संदीप, अरविंद केजरीवाल, रोहित, संदीप गुप्ता, बटखरी पटेल, गोपाल पटेल, मोहन, दिनेश, लड्डू आदि सैकड़ों युवा शामिल रहें।




