
डाला,सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साउडीह के जंगल में एक युवती का शव पेड़ लटकते हुए मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हाथीनाला थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल देव खरवार पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम साउडीह, थाना हाथीनाला सोनभद्र ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री देविका कुमारी उम्र करीब 18 वर्ष जो शुक्रवार को दोपहर में घर से गाय चराने जंगल गई थी।

शाम को घर नहीं आई तो खोजबीन करते हुए शनिवार की सुबह में जंगल में पेड़ से अपनी साड़ी से गले में फंदा बनाकर लटकी हुई पाए जाने पर सूचना दिया। सूचना पर मैं मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को उतरवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजवा दिया।




