कोन, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के कोन-विंढमगंज मार्ग पर कुड़वा मोड पर बाइक व कार की टक्कर भीषण टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी व एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ढाई साल का बेटा गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडिह के टोला कोलडिहवा निवासी मुस्तकीम अंसारी पुत्र रेयाज अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ विंढमगंज की ओर बाइक से जा रहा था कि विंढमगंज की ओर से क्रेटा कार से जोरदार टक्कर हो गयी।

जिसमें बाइक सवार मुस्तकीम समेत पत्नी व एक बच्चे की मौके पर मौत हो गयी जबकि ढाई वर्ष का बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु बाहर के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्चे की स्थिति भी नाजुक बनी हुयी है। घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घायल बच्चे को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया है। त्योहार के दिन इस तरह की घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।




