चोपन, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के करगरा स्थित सोन नदी में बुधवार की दोपहर स्नान करने गये बालक गहरे पानी में डूब जाने से हड़कंप की स्थित बन गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस डूबे बालक को गोताखोरों के माध्यम से खोजने में जुट रहीं। किंतु काफी प्रयास के बाद भी डूबे बालक का कोई अता पता नही चल सका। लेकिन अगले दिन गुरूवार की सुबह सोननदी में शव उतराया मिला। उसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

चोपन पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मृत शव को पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताते चले की बुधवार की दोपहर करगरा निवासी छोटे लाल केवट का 13 वर्षीय पुत्र राकेश सोननदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसके गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। यह देख लोगों ने तुरंत चोपन पुलिस को सूचना दी।

पुलिस खोताखोरों को लेकर घटना स्थल के सोन नदी के इर्द-गिर्द काफी खोजबीन की, किंतु डूबे बालक का कोई अता पता नही चल सका। आखिरकार गुरुवार की सुबह डूबे बालक का शव सोन नदी में उतराया मिला। उधर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।




